सीएम ने विभिन्न योजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

0
887

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक के तहसील मुख्यालय में आयोजित गेंद मेला (गेंदी कौथिग) का समापन समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 3099.26 लाख रुपये की लागत से निर्मित लक्ष्मणझूला-रथुवाढाब-धुमाकोट मोटर मार्ग समेत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने 364.30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सैंज-चुबयानी-गुमाल गांव-बुधौली के 7 किमी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने थलनदी गेंद मेले को राजकीय मेला घोषित करने समेत आठ घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में प्रकाश पांडे मामले पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के प्रकरणों में सरकार कोई अनुदान नहीं देगी।
सोमवार को ब्लाक के थलनदी में आजमीर विकास समिति की पहल पर आयोजित गेंद मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री ने पहाड़ों में इस प्रकार को कौथिगों व मेलों को राज्य के पारम्परिक कौथिक बताया। उन्होंने प्राचीन समय में इस प्रकार के कौथिकों को महत्व पर रोशनी डाली। कहा कि राज्य में इन मेलों व कौथिगों को देश विदेश में विशेष महत्व दिया दिया जाता है। पहले के समय में कौथिगों व मेलों के द्वारा व्यापारिक गतिविधियां भी खूब चलाई जाती थी। मुख्यमंत्री ने गेंद मेले की स्थापना व उसके उद्देश्यों पर भी रोशनी डाली। उन्होंने मेला समिति की ओर से लोक परंपराओं को बचाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों को सराहनीय बताया। मुख्यमंत्री ने जन कल्याण के लेकर विभिन्न सड़क योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने यमकेश्वर तहसील के आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 32.86 लाख, ग्राम सकुनियल से भूड़गांव तक स्वैच्छिक श्रमदान से निर्मित चार किमी मोटर मार्ग, लक्ष्मणझूला-रथुवाढाब-धुमाकोट मोटर मार्ग के कुल 70 किमी मार्ग के पुनर्स्थापना एवं पुनरुद्धार के लिए 2969.10 लाख रूपये तथा एससीएसपी योजना के तहत 56 किमी दुगड्डा-लक्ष्मणझूला-बैराज से गाजसेरा तक 97.30 लाख रुपये से निर्मित चार मोटर मार्ग का लोकार्पण और सैंज-चुबयानी-गुमाल गांव-बधोली तक सात किमी मोटर मार्ग का 364.30 लाख रुपये के कार्यो का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के सुप्रसिद्ध थलनदी गेंद मेले को राजकीय मेला घोषित करने, बीन नदी में पुल निर्माण करने, शीला-चंडई मोटर मार्ग का निर्माण करने,सोलर फेंसिंग 25 किमी, यमकेश्वर के लिए एक अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस सेवा, नीलकंठ में अपर स्टोरी पार्किंग, बिथ्यानी में महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति स्थापना तथा बुकंदी-विन्ध्यवासिनी मोटर मार्ग के निर्माण की घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिनों हल्द्वानी के जहर खाकर आत्महत्या करने वाले प्रकाश पांडे प्रकरण पर खेद जताया। कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से लोगों में आत्महत्या का प्रयास करने तथा अपनी बात मनवाने का भी प्रचलन बढ़ रहा है। जो कि चिंताजनक है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि इस प्रकार की घटनाओं के लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठाएगी तथा भविष्य में इन प्रयासों के लिए सरकार कोई भी अनुदान या मुआवजा प्रदान नहीं करेगी।