प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोड़ाखाल स्कूल में 2.27 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित स्टेडियम का उदघाट्न करते हुए कहा कि भाजपा सरकार राज्य के विकास के लिए संकल्पित है और यह विकास हर क्षेत्र में दिखेगा।
मुख्यमंत्री सबसे पहले सैनिक स्कूल के हैलीपैड पर उतरे। जहां स्कूल के प्रधानाचार्य कैप्टन रोहित द्विवेदी,जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी, उपप्रधानाचार्य अरुणिमा राजा समेत तमाम प्रशानिक अफसरों ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात सीएम ने सीधे घोड़ाखाल मंदिर पहुंचकर गोल्ज्यू मंदिर में पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल में 2.27 करोड़ की लागत से बनें जैमल सिंह स्टेडियम का उदघाट्न के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि घोड़ाखाल स्कूल में खेल मैदान बनने से यहां खेल प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा। उन्होंने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए बेहतर अनुशासन के लिए छात्रों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को हनुमान की तरह मेहनत कर लक्ष्य की प्राप्ति की बात कही। इसके बाद उन्होंने भवाली में रुककर आपदा में डही दिवार का निरीक्षण भी किया।