भराड़ीसैण विधानसभा भवन का सीएम ने किया निरीक्षण

0
708

गोपेश्वर। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आगामी विधानसभा सत्र को दृष्टिगत रखते हुए भराड़ीसैण विधानसभा का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का जायजा लिया। सीएम ने जिलाधिकारी आशीष जोशी एवं पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट से विधानसभा सत्र की तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, थराली विधायक मगन लाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह, ब्लॉक प्रमुख सुमति बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरूण मैठाणी, नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा सिंह पवार, जिलाधिकारी आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक तृप्ती भट्ट, एसडीएम स्मृता परमार आदि मौजूद रहे।