सीएम त्रिवेंद्र ने पर्वतारोही ताशी और नुंग्शी से की मुलाकात

0
815
शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उत्तराखण्ड की विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही बहनों ताशी एवं नुंग्शी मलिक ने भेंट कर, गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के प्रमाण पत्र को दिखाया। मलिक बहनों को यह प्रमाण पत्र, उनके द्वारा सर्वाधिक कम आयु में ही विश्व की सभी प्रसिद्ध पर्वत चोटियों पर आरोहण करने और उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने हेतु प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने ताशी एवं नुंग्शी मलिक को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे एडवेंचर स्पोट्र्स के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगी।