भीम एप का इस्तेमाल है फायदेमंद- सीएम रावत

0
644
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश में स्वच्छता अभियान को और मजबूती प्रदान की जायेगी। जल्द ही मुख्य सचिव के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदवार स्वच्छता अभियान के अनुश्रवण की जिम्मेदारी भी दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में डम्पिंग ग्राउण्ड, रिस्पना तथा सुसवा नदी में दुर्गन्धनाशक एंजाइम के छिड़काव से उत्साहवर्द्धक परिणाम आये हैं। शीघ्र ही एक समय सीमा निर्धारित कर देहरादून की नदियों को दुर्गन्ध मुक्त करने के साथ ही उनकी स्वच्छता एवं निर्मलता की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा के महानगर ईकाई के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात के दौरान यह विचार व्यक्त किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लेस कैश के माध्यम से कैश लेस सोसाइटी की ओर बढ़ने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने भीम आधार एप को आधुनिक क्रांति बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसका प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को ग्रीन एनर्जी और वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों की ओर भी प्रोत्साहित किया जायेगा। एलईडी बल्बों के प्रयोग को भी बढावा दिया जाना जरूरी है।
इससे पूर्व महानगर भाजपा के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री रावत का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।