मुख्यमंत्री पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित ‘‘राज्य पुलिस एथलेटिक्स मीट‘‘ केे समापन समारोह में शामिल हुए। राज्य पुलिस एथलेटिक्स मीट के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारी पुलिस बहुत ही स्मार्ट है, हमारे जवानों ने, हमारी बेटियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। सामान्यता ऐसी धारणा होती है कि खेल सिर्फ पुरुषों के लिए है, परंतु जिस प्रकार आज हमारी बेटियों ने प्रदर्शन किया है, उसे देख कर यह कहा जा सकता है कि हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। खेल केवल खेल नहीं बल्कि एक भावना है। खेल सिर्फ शारीरिक अभ्यास नहीं है, यह सफलता कायम रखने के माध्यम भी है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग द्वारा जूडो कराटे सिखाए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों को संरक्षण दिए जाने की जरूरत है। हमें यह देखना होगा कि ओलंपिक में हम कहां खड़े हैं। हमें आगे आने के लिए बहुत प्रयास करने होंगे।उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।