क्या कुछ हो सकता है सीएम रावत के पहले 15 अगस्त संबोधन में

0
672

सुनने में अजीब लेकिन सच है कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के भाषण की तैयारी में व्यस्त है। जैसा कि हमें मालूम है कि, रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब सीएम रावत तिरंगा फहराऐंगे जिसके लिए सीएमओ आॅफिस उनके भाषण को अंतिम रुप देने में व्यस्त है।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री रावत अपने भाषण में कोई भी नई घोषणा नहीं करेंगे, लेकिन वह राज्य के लोगों के सामने आने वाले दिनों में राज्य को प्रगतिशील रास्ते पर लाने के लिए क्या काम किया गया उसका रोड मैप जरुर पेश करेंगे। चूंकि राज्य सरकार ने पहले ही एक घोषणा की थी कि 5 करोड़ रुपये तक की लागत वाले कार्यों के लिए अनुबंध केवल उत्तराखंड के निवासियों को दिया जाएगा, मुख्यमंत्री इस संबंध में कुछ निर्देश दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा की है कि राज्य सरकार ने किसानों को दो लाख नकद सहायता देने के लिए एक प्रावधान तैयार किया है ताकि वे अपने कृषि उत्पाद के मूल्य में वृद्धि कर सकें। सूत्रों ने बताया कि यह कार्यक्रम सितंबर तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा।यही वजह है कि,राज्य के मुख्यमंत्री होने के कारण उन्होंने हाल ही में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय का दौरा किया। हाल में दिल्ली के दौरे पर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, ऑल वेदर रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे कई परियोजनाएं को 2018 तक शुरु करने के लिए सीएम रावत आतुर हैं ताकि मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान इन योजनाओं की जांच कर सकें और  ऐसी परियोजनाओं के निष्पादन पर जोर दे सके। सीएम  रावत ने पहले ही महाराष्ट्र में उद्योगपतियों के सामने प्रस्तुति दी है और उन बिजनेसमैन ने राज्य में निवेश करने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। इसी बीच, राजनीतिक दलों को मुख्यमंत्री से कुछ बड़ी घोषणाओं की उम्मीद होगी क्योंकि यह उनका पहला स्वतंत्रता दिवस होगा जब वह राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में तिरंगा फहराएंगे।

वहीं एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकारी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बताया है कि वे अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में कोई लोकलुभावन घोषणा नहीं करना चाहते हैं,इसलिए उन्होंने कहा कि उन कार्यों का लेखा-जोखा दिया जाए जो जमीनी स्तर पर हो चुके है या जिनपर काम शुरु किया जा चुका हैं।

इन सब अटकलों के साथ सीएम रावत अपने भाषण में क्या बोलेंगे यह तो कल ही पता चलेगा फिलहाल स्वतंत्रा दिवस की तैयारियों में पूरा राज्य व्यस्त है।