सीएम बुधवार को करेंगे उधमसिंह नगर का दौरा

0
788

रुद्रपुर,  प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को उधमसिंह नगर जिले का दौरा करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार सीएम रावत छह दिसम्बर को देहरादून से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे सिडकुल फेस-01 सितारगंज पहुंचेंगे।

12.10 बजे से 1 बजे तक बारह राणास्मारक में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। इसके बाद मुख्यमंत्री 1.10 बजे सिडकुल सितारगंज से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 01.15 बजे भूडमहोलिया खटीमा जाएंगे। यहां से 1.20 बजे से 2.20 बजे तक नागरिक चिकित्सालय के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। दोपहर 2.25 बजे भूडमहोलिया खटीमा से हवाई मार्ग द्वारा चमोली के लिए प्रस्थान करेंगे।