मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारधाम यात्रा-2017 का शुभारंभ, यात्रा बसों को हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्यमंत्री रावत ने उत्तराखंड आगमन पर सभी चारधाम यात्रियों का स्वागत करते हुए उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने की भगवान से प्रार्थना की। देवभूमि के प्रवेश द्वार ऋषिकेश से चार धाम यात्रा का विधिवत शुभारम्भ हो गया है। उत्तराखंड के चार धाम यात्रा पर जाने वाले 10 यात्री बसों के पहले जत्थे को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा क र यात्रा के लिए रवाना किया। देश के विभिनन हिस्सों से आये तीर्थ यात्रीयो भगवान बद्री विशाल का जयघोष कर यात्रा शुरु की।
ऋषिकेश से सयुक्त रोटेशन ने विधिवत रूप से यात्रियों का हार्दिक अभिनन्दन कर अथिथि देवो भवो की भावना के साथ यात्रा का शुभारम्भ किया, इस मोके पर मध्यप्रदेश और राजस्थान से आये लगभग 900 तीर्थ यात्रियों ने ऋषीकेश से अपनी चार धाम यात्रा प्रारंभ की। सभी यात्रियों में भगवान के दर्शन का उत्साह देखने लायक था ऋषिकेश यात्रा टर्मिनल से यात्रियों की बसों के पहले जथे को हरी झंडी दिखा कर यात्रा के लिए रवाना किया। विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का विधि वत शुभारम्भ ऋषिकेश से हो गया है, बड़े उत्साह के साथ तीर्थ यात्री भगवान के दर्शन के लिए यात्रा प्रारंभ कर चुके है, यात्रा विभिन्न पड़ाव से होते हुए चार धाम तक पहुंचेगी और १० दिनों में यात्री देव दर्शन कर वापस ऋषिकेश लौटेंगे।
सीएम रावत ने मीडिया से भी अनुरोध किया कि यात्राकाल के दौरान होने वाली बादल फटने जैसी प्राकृतिक घटनाओं को बढ़ाचढा कर न दिखाया जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट और ऑल वेदर रोड हेतु बजट जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार कोशिश कर रही है कि उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन एवं योग को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के चारधाम आगमन से पूरी दुनिया में एक संदेश जाएगा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुरक्षित है।