सीएम त्रिवेंद्र भी चले डिजिटल इंडिया की राह पर

0
794
आज के इंटरनेट की दुनिया में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी ट्विटर के प्रयोग के लिए लोगो से निवेदन कर रहे हैं। पीएम मोदी की योजना डिजिटल इंडिया के साथ जोड़ने का सपना साकार करने में त्रिवेंद्र ने भी अपना हाथ बढ़ा लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया इस समय सबसे तेज चलने वाली मीडिया है, इसके साथ चलने में ही लोगो का फायदा है। सोशल मीडिया हर वक़्त हमारे साथ रहता है ,आजकल की मोबाइल की दुनिया में सबके पास स्मार्टफोन होता है और इसका फायदा हम जैसे लोगों को उठाना चाहिए। त्रिवेंद्र के ट्वीट करने पर 15 हजार से ज्यादा  फॉलोवर्स भी जुड़ गए हैं। इस समय उत्तराखंड के ट्विटर अकाउंट के हीरो त्रिवेंद्र सिंह रावत  ही बने हुए हैं।
त्रिवेंद्र के ट्विटर पढ़ने वालो में से एक यूजर ने कहा कि ‘आप को ही अभी तक का सबसे अच्छा सी एम बन कर दिखाना है’, इस से यह साबित होता है कि त्रिवेंद्र की फैन फॉलोइंग के साथ अपेक्षया भी हैं। इन्टरनेट के माध्यम से लोग मुख्यमंत्री से सीधी अपनी बात रख सकते हैं। यह एक अच्छी शुरुआत है कि, ‘आप लोगो से सोशल मीडिया के माध्यम से  खुद जुड़ रहे हैं।’ लोगो ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए यह भी कहा की “आपने पहाड़ का पानी पिया है” साथ ही पूरा उत्तराखंड की उम्मीदें इस वक़्त ईमानदार सरकार की अपेक्षा कर रही हैं।कई लोगो ने तो अपनी शिकायते भी ट्विटर पर ही दर्ज कर दी, वहीं सीएम ने सम्बंधित अधिकारी को तुरंत जांच के लिए बोला है। लोगो से सीधे जुड़ना यह राज्य के हित के लिए है और एक अच्छी पहल भी है।
रावत ने ट्विटर के माध्यम से यह कहा कि हमारी सरकार पारदर्शा और एक जिम्मेदार सरकार है साथ ही सोशल मीडिया को बढ़ावा देते हुए लोगो को कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जो आपकी बात पारदर्शिता के साथ सरकार तक पहुंच सकती है।
unnamed (9)
आईटी और सोशल मीडिया के युग में पिछली सरकार ने भी लोगों से सीधा जुड़ने के लिये कॉल सेंटर और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का सहारा लिया था। मगर वो क़वायद आम लोगों को सही मायने में सरकार से जोड़ने में नाकामयाब रही। उम्मीद यही है कि नए सीएम की यह कोशिश भी मीडिया की सुर्खिंया भर बन कर नहीं रहेंगी और सही मायने में ज़रूरत मंद लोगों तक उनकी सरकार को पहुँचाने का काम करेगी