मुख्यमंत्री मिले अग्नि कांड के पीड़ितों से, मदद का बढ़ाया हाथ

0
1264

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को उत्तराकशी में अग्निकाण्ड से प्रभावित ग्राम सावणी के पीडितों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को गृह अनुदान एवं अनुग्रह राशि के साथ ही पशुहानि के कुल रूपये 58 लाख 29 हजार 200 के चैक भी वितरित किये। जिसमें

  • 40 पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के लिये रूपये 40 लाख 76 हजार,
  • आंशिक 06 क्षतिग्रस्त भवनों के लिये रूपये 03 लाख 20 हजार,
  • 55 बडे पशुओं गाय, बैल, खच्चर के लिये रूपये 14 लाख 50 हजार तथा
  • 40 छोटे पशुओं के लिये रूपये 01 लाख 20 हजार की धनराशि सम्मिलित है।
  • इसके अलावा 47 पीडित परिवारों को प्रदेश भाजपा की ओर से भी 10-10 हजार रूपये की आर्थिक दी जायेगी।

सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में आग न लगने के स्थायी समाधान ढूंढे जाए तथा इसके लिये एक टीम बनाकर इसका अध्ययन किया जाए। जिससे की इस समस्या का समाधान हो सके। साथ ही सीएम ने कहा कि अगले 4 सालों मे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी जिससे कि जनहानि व पशुहानि से बचा जा सकेगा। इसकी शुरूआत उन गांवों से की जायेगी जो गांव अभी तक सड़क से नही जुडे है। 

मोरी को ड़ोड़राक्वार(हिमाचल प्रदेश) तक सडक मार्ग से जोडा जायेगा। यह लगाभ 12 किमी की सड़क है। क्षेत्र की सड़को के लिये लगभग 05 करोड रूपये स्वीकृत कर दिये गये है। 

प्रभावित परिवारों को गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिह रावत ने 100 रजाई देने, यमुनोत्री विधायक श्री केदार सिंह रावत ने प्रभावित परिवारों को राशन देने एवं विधायक श्री राजकुमार ने विधायक निधि से 10 लाख रूपये देने की बात कही। जबकि सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा जिला प्रशासन, सतलुज, रेडक्राॅस, शान्तिकुंज, हरिद्वार एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं सहित बिस्तर, कम्बल, राशन, बर्तन आदि वितरित किये गये। द हंस फाउंडेशन ने भी पीडितों की मदद के लिये हाथ बढ़ाये है।