‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘एक व्यक्ति-एक वृक्ष’ और ‘’जल संचय’ तीन संकल्प की अपील: सीएम

    0
    701
    मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्षा बन्धन के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि, ‘रक्षा बन्धन का पर्व भाई बहन के अटूट बन्धन एवं भारतीय संस्कृति के आदर्श मूल्यों का प्रतीक हैै। श्रावण पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला यह पर्व रिश्तों की पवित्रता तथा गरिमा का अहसास कराता है। आज के दिन बहन और भाई दोनो ही एक दूसरे की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं और एक दूसरे के मंगलमय जीवन की कामना करते हैं।’
    मुख्यमंत्री ने रक्षा बन्धन के पावन दिन पर प्रदेशवासियों से ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘, ‘‘एक व्यक्ति-एक वृक्ष‘‘ और ‘‘जल संचय‘‘ के तीन संकल्प लेने की अपील भी की।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा बन्धन के दिन महिलाओं के लिए राज्य सरकार ने उतराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा प्रदान की है, जिससे वे अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए सुगमता से यात्रा कर सकें।