कॉलेज की छात्राएं सीख रही हैं आत्मरक्षा के गुर

0
1536

गोपेश्वर। चमोली जिले के महाविद्यालय गोपेश्वर के महिला प्रकोष्ठ के माध्यम से छात्राओं को जूडो कराटे के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर सीखाए जा रहे हैं। रविवार को जूडो कराटे का एक माह पूरा होने पर छात्राओं ने करतब दिखाये। जुडो प्रशिक्षक ब्लैक बेल्टर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस एक माह के प्रशिक्षण में छात्राओं ने जूडो कराटे सीखने के लिए बेहद मेहनत की है। प्रशिक्षण में छात्राओं को फ्री किक, बैक किक, फ्रंट किक सोमरसौलटिंग जैसे पंच छात्राएं बेहतर ढंग से कर रही हैं। प्रशिक्षण ले रही छात्रा सोना रावत, प्रियंका, दीक्षा, अंजना, मनीषा, अदिति, श्वेता, संगीता, भावना, शिवानी आदि का कहना है कि जूडो कराटे का प्रशिक्षण लेने से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है और वे अब किसी भी परिस्थिति में अपनी आत्मरक्षा खुद कर सकती हैं।
महिला महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. श्वेता विश्नोई ने कहा कि आगे भी अन्य छात्राओं को इस तरह का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता रहेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल मालगुड़ी ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डॉ. हर्षी खंडूरी, डॉ. सरिता चैहान, डॉ. भावना मेहरा, डॉ. सरिता पंवार, डॉ. ममता असवाल आदि मौजूद थे।