आने वाले 10 दिन में राज्य में बारिश की चेतावनी

0
1020

आने वाले दिनों में उत्तराखंड का मौसम करवट बदल सकता है। उत्तरकाशी व चमोली में ओलावृष्टि हुई, जबकि पिथौरागढ़ में बारिश, ओलावृष्टि के साथ ही हिमालय की ऊंची चोटियों पर स्नोफाल हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिन तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और थंडर स्टार्म (गरज-चमक के साथ वर्षा, अंधड़ और ओलावृष्टि) की संभावना है। 12 व 13 मई को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के भी आसार हैं। मौसम के इस रंग से मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेने का आसार है।

राज्य में इन दिनों मौसम का रंग बदला-बदला हैं। पहाड़ों में बारिश के बाद कुछ सुकून है तो मैदानी इलाके तपिश से उबल रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। रही-सही कसर गर्म हवा के थपेड़े यानि लू पूरी कर दे रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में उमड़े बादलों ने कई जगह बारिश व ओलावृष्टि अवश्य दे डाली। उत्तरकाशी और चमोली जिले में कुछ स्थानों पर ओले गिरे तो कुछह जगह हल्की बारिश पड़ीं। पिथौरागढ़ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ ही जोरदार बौछारें पड़ीं। नतीजतन, इन जिलों में मौसम खुशनुमा हो चला है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार से अगले 10 दिन राज्य में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं, जिससे पारे के लिहाज से सुकून रहेगा।