उत्तराखण्ड में अगले तीन दिनों तक मौसम रहेगा साफ

0
542

देहरादून। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में बुधवार की सुबह खिली धूप निकलने से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह मौसम में गर्माहट देखने को मिलेगी, जबकि शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिसके चलते उच्च क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।

मंगलवार सुबह राजधानी देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। दून में दोपहर तक 23 डिग्री सेल्सियस फॉरेनहाइट तापमान बना हुआ थ। जबकि पूरे राज्य में 14 डिग्री सेल्सियस तापमान था। वहीं राज्य के पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में सुबह आसमान साफ रहने से मौसम सामान्य बना हुआ था। देहरादून में आठ प्रति किलोमीटर की गति से हवा चल रही है और नमी 43 प्रतिशत है। वहीं उच्च क्षेत्र पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, केदारनाथ सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम सामान्य बना हुआ था।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि राज्य में इस सप्ताह मौसम में तिखापन देखने को मिलेगा। जबकि 24 व 25 फरवरी में आसमान में बादल बने रहेंगे। जिससे उच्चाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 21 से 23 तक तेज धूप देखने को मिलेगा।