शहीद स्थल को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए समिति गठित

0
766

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दर्शनी गेट स्थित शहीद महाराज प्रदुम्मन शाह की समाधि स्थल पर खुड़बुड़ा युद्ध के 83 शहीदों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित यज्ञ में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर महाराज ने कहा कि खुड़बुड़ा युद्ध के सभी 83 वीर शहीदों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक है तथा हम सभी लोग इन योद्धाओं की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ कर रहें है। उन्होंने कहा कि इस शहीद स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एक समिति का गठन करेंगे, जो इस युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों तथा उससे सम्बन्धित जुड़ी हुई सत्यता की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ऑथेंटिक दस्तावेजों के साथ आगे कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि यह वीर योद्धा सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं, जिन्होंने अपनी मातृभूमि तथा क्षेत्र की अखण्डता व आन के लिए अपना बलिदान दिया।
इस अवसर पर शहीद महाराजा स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष शीशपाल गुसांई ने अवगत कराया कि 14 मई 1804 ई0 (ऐतिहासिक पुस्तकों के अनुसार लड़ाई 26 जून 1804 तक चली) में अपनी भूमि को बचाने के लिए गोरखों से गढ़वाल के 54वें महाराजा प्रदुम्मन शाह ने खुड़बुड़ा का ऐतिहासिक युद्ध लड़ा था तथा अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने सिंहासन तक बेच दिया था। इस अवसर पर शहीद महाराजा प्रदुम्मन शाह स्मारक समिति के सचिव भवानी प्रताप सिंह, पार्षद झण्डा मौहल्ला अजय सिंघल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विशाल गुप्ता सहित सम्बन्धित सदस्य उपस्थित रहे।