एसएसपी से की गई मामले की शिकायत

0
598

रुद्रपुर। जनपद गुरदासपुर (पंजाब) के गांव ध्यानपुर निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र पूरन चंद्र ने एसएसपी को दी तहरीर में कहा कि वो ट्रक (केएडी0592) का चालक है। वो ट्रक को पंजाब प्रांत से लाया था। इस ट्रक को वो हाजी पार्किंग किच्छा रोड लालपुर में खड़ी करता चला आ रहा है। जिसकी पार्किंग शुल्क की रसीद भी उसके पास मौजूद है। बताया कि बीते दिवस 16 नवंबर को उसने ट्रक को पार्किंग में डीजल टंकी भराकर खड़ा किया था।  टंकी में करीब 450 लीटर डीजल डलवाया गया था। जब वो ट्रक लेने पहुंचा तो उसके ट्रक से करीब 400 लीटर डीजल चोरी हो गया। जिसकी कीमत तकरीबन 25 हजार रुपये है। जब इस बावत उसने पार्किंग के ठेकेदार से तेल चोरी की सूचना दी तो उसने कहा कि इसकी जिम्मेदारी उसकी नहीं है। जबकि ठेकेदार द्वारा दी गई पार्किंग शुल्क की रसीद उसके पास मौजूद है। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद जिम्मेदारी पार्किंग वाले की होती है। मामले की तहरीर लालपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इस मामले में एसएसपी डा. सदानंद दाते से भी तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। एसएसपी ने पीडि़त को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।