प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए डाटा कम्प्यूटर की नई शुरुआत

0
679

ऋषिकेश, तीर्थ नगरी के सबसे पुराने और विश्वसनीय डाटा कम्प्यूटर संस्थान ने उत्तराखंड में पहली बार तीसरी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए जूनियर प्रोग्रामर कोर्स प्रारम्भ किया है।

संस्थान निदेशक के अनुसार, एक माह के प्राथमिक कोर्स को पूरी तरह से निःशुल्क रखा गया है। कोर्स के तहत ऐनिमेशन, सी लेवल, ब्लूजे, फोटो शाप एवं एनरॉयड एपलिकेशन तक का तकनीकी ज्ञान बच्चों को दिया जाएगा। क्योंकि प्राथमिक कक्षा से ही कम्पयूटर की शिक्षा बेहद जरूरी हो गई है। इसी के मद्देनजर संस्थान ने बच्चों के लिए हर रविवार को तीन नये कोर्स छोटा बाइट, विज किड् एवं स्मार्ट कोर्स शुरू किए हैं।