बंटी बबली की ठगी में भारी कमीशन बना टूल

0
630

भाभी तेरे प्यार में लूट गये हम बेकार में, कुछ इसी तर्ज पर बंटी बबली ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। बंटी बबली ने किट्टी के अवैध धंधे को अंजाम देने के लिये शहर की तमाम महिलाओं को मोटे कमीशन का लालच देकर खेल का हिस्सेदार बना लिया। इन महिलाओं ने अपनी जान पहचान में लगने वाले देवरों को ही किट्टी में शामिल कर लिया। अब जब ठगी की मास्टर माइंड गिरफ्तार हो गई तो सभी पीड़ित देवर इन कमीशन वाली भाभियों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस इस प्रकरण में एक आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

रानीपुर मोड़ के पास जीआईजीमार्ट में सविंदर उर्फ राजन व उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर उर्फ निशी अवैध तरीके से किट्टी चलाने का कार्य करती थी। गुरप्रीत ने किट्टी के कारोबार का जाल शहर में फैलाने के लिए सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को चुना। इन महिलाओं को मोटा कमीशन देने का लालच दिया गया, बाकायदा इन महिलाओं को ट्रैनिंग दी गई। किस तरह अपने जान पहचान के लोगों को किट्टी में पैसा जमा कराने के लिए लाना है। इन महिलाओं ने अपने पहचान के तमाम देवरों को शामिल करा दिया। रिश्ते में लगने वाली इन भाभी की मीठी बातों को ये देवर ठुकरा नहीं पाये। इसके साथ इन देवरों को भी लालच आ गया। बस फिर क्या था भाभी के कहने पर एक के बाद एक शहर के तमाम लोग किट्टी के जाल में फंसते चले गये।

जब किट्टी के अवैध खेल से परदा उठा तो शहर के करीब हजारों लोग करोड़ों की रकम गवां चुके थे। अब जबकि किट्टी संचालिका आरोपी निशी गिरफ्तार हो चुकी है तो रकम गंवाने वाले सभी देवर इन भाभी के घरों पर चक्कर लगा रहे हैं। फिलहाल कई भाभी घरों पर ताला जड़कर बाहर निकल चुकी हैं और उनके मोबाइल स्विच आॅफ आ रहे हैं। एक पीड़ित ने बताया कि ऋषिकुल निवासी एक भाभी ने ही हमकों किट्टी में जोड़ा था। जब घर गये तो वहां ताला लटका था। हम तो भाभी को ही पहचानते है। हालांकि पूरे प्रकरण की विवेचना पुलिस कर रही है।