कांग्रेसी बागियों की निकली लाॅटरी

0
893

राज्य में आई बीजेपी की आंधी ने जहां एक तरफ न केवल कांग्रेसी खेमे को तबाह कर दिया है वहीं कांग्रेसी नेता भी अब अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर भी चिंता में होंगे। वहीं कुछ समय पहले ही कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस के बागियों की लाॅटरी लग गई है।

  • नरेंद्रनगर से सुबोध उनियाल, 4972
  • कोटद्वार से हरक सिंह रावत, 11318
  • खानपुर से कुवंर प्रणव, 13735
  • रुड़की से प्रदीप बत्रा, 12542
  • बाजपुर से यशपाल आर्या, 12636
  • नैनीताल से संजीव आर्या,7247
  • रायपुर से उमेश शर्मा, 36771
  • चौबट्टाखाल से सतपाल माहराज, 7354 और
  • सितारगंज से सौरभ बहुगुणा ने 28450 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की

वहीं केदारनाथ से शैलारानी रावत को हार का मुंह देखना पड़ा। इन नतीजों से यह बात तो साफ है कि जहां हरीश रावत का चुनावी गणित मोदी लहर के सामने फेल हो गया वहीं इन नेताओं की राजनीतिक चाल मोदी लहर के सहारे कामयाब हो गई।