कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की ताजपोशी पर प्रदेशभर में मनाया जश्न

0
593

देहरादून। प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि युवा तुर्क नेता राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
शनिवार को राजधानी दून स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में राहुल गांधी की विधिवत ताजपोशी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ें और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। इस मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी में ऊर्जा का नया संचार होगा तथा युवा और मजबूती के साथ पार्टी से जुड़ेंगे।
महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मिली मजबूती का सीधा असर उत्तराखंड में भी नजर आएगा और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में ऊर्जा का संचार होगा, क्योंकि उनको उत्तराखंड से खास लगाव है और वह केदारनाथ की पैदल यात्रा कर आपदा प्रभावित क्षेत्र में ‘सुरक्षित यात्रा-सुरक्षित उत्तराखंड’ संदेश देने में कामयाब रहे। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, महेश जोशी, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज मेसोन, पार्षद अशोक कोहली, अर्जुन सोनकर, चरण कौशल, डा. आरपी रतूड़ी, प्रदेश सचिव दीप बोहरा, महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन, मुकेश रेग्मी, रिपुदमन, संजय शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
बागेश्वर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में गोष्ठी हुई। वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी में युवा वर्ग और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ समेत कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि मेरे लहु का कतरा-कतरा देश के काम आएगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष बालकृष्ण ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग एक ओर राहुल गांधी को चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के प्रयास का नोटिस थमा दिया, दूसरी ओर भाजपा ने चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए घोषणा पत्र भी जारी कर दिया। वहीं प्रधानमंत्री ने गुजरात में चुनाव के दिन वोटरों को लुभाने का प्रयास किया। जो चुनाव आयोग को नहीं दिखाई दिया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, इंद्र सिंह परिहार, दलीप खेतवाल, सुरेश खेतवाल, राजेंद्र टंगड़िया, सुनीता टम्टा, दीपक खेतवाल, धीरज कोरंगा आदि मौजूद रहे।