कांग्रेस 46 सीटों को लेकर हैं कांफिडेंट

0
918
गुरुवार को कांग्रेस भवन में हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष ने  प्रेस वार्ता में सीएम हरीश रावत ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुए है और इस बार पहले विधान सभा से अधिक वोट हुए है।
रावत ने इलेक्शन कमीशन व मीडिया को अच्छे से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी साथ ही कहा कि  उत्तराखंड के नागरिक आगे आएं और इन चुनाव में जो पैसे का दुरूपयोग किया है उसकी  घोर निन्दा करें। साथ ही कांग्रेस सरकार यह दावा कर रही है कि इस बार 69 मे से 46 सीटे पूरी तरह से उनकी झोली में आ रही हैं और रावत ने केंद्र सरकार व मायावती को धन्यवाद किया कि उन्होंने हमारे राज्य में 2017 चुनाव में भाग लिया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस पक्ष में आये या विपक्ष में किसी मे भी रहे लेकिन राज्य के लिए एक नयी शरुआत करे और दो मुख्य पार्टियों को सौगंध खानी चाहिए की यह दलबदल नही होना चाहिए। उत्तराखंड के लिए अगर सबसे हानिकारक है तो वो है दलबदल।
साथ ही उन्जोहोंने कहा कि इस चुनाव में पैसा खुल कर खर्च हुआ है उसकी हर राजनीतिक दलों को निंदा करनी चाहिए। इस राज्य को साफ़ सूथरी राजनीति पसन्द है नाकि दोतरफा।
रावत ने कहा कि यह चुनाव मेरे और कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा कठिन रहा है।आखिरी दो दिनों में मेरे हरिद्वार वाले कार्यलय मे भी चुनाव आयोग ने अपनी नज़रे गड़ाई रखी लेकिन उन्हें ऐसा कुछ नही मिला और मेरी गाडी भी  कई बार चेक की गयी लेकिन यह उनका काम है तो मैंने उनको सहयोग किया। रावत ने उत्तराखंड के लोगो से अपील की है कि जो पैसा इस चुनाव में राजनीतिक दलों ने यानी बीजेपी ने खर्च किया व दुरूपयोग किया इसको समर्थन नही देना चाहिए और जितना पैसा बीजेपी ने एक दिन अपने विज्ञापन व प्रचार में लगाया है उतना कांग्रेस का पुरे चुनाव में लगा है।
अंत में किशोर उपाध्याय ने कहा कि हमारा काम केवल चुनाव तक सीमित नहीं था असली काम तो अब शुरु हुआ है और अब हम आगे की नीतियों पर काम कर रहैं हैं।कांग्रेस ने अपनी तरफ से पासा फेंक दिया है कि वह इस चुनाव में 46 सीटों से जीत रहीं लेकिन इस पर भाजपा का क्या जवाब होगा यह ज्यादा दिलचस्प है।