29 जनवरी को देहरादून से शुरू होगी कांग्रेस की जन जागरण जागरूकता साइकिल रैली

0
591

29 जनवरी से कांग्रेस उत्तराखंड में प्रदेशव्यापी जन जागरण जागरूकता रैली की शुरुआत देहरादून में करने जा रही है जिस में भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और बेरोजगारी नोटबंदी जीएसटी किसानों की आत्महत्या जैसे विषयों को उठाकर जनता में अपनी पैठ बनाने की कोशिश करेगी।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया है कि, “सरकार की जनविरोधी नीतियों उत्तराखंड की आम जनता के लिए मुसीबत बनती जा रही है जिसके विरोध में कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व एक जन जागरूकता रैली की शुरुआत करने जा रही है जिससे यहां की जनता को जागरुक किया जाएगा भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ।”

उत्तराखंड में ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और प्रकाश पांडे की मौत पर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और पीड़ित की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि, “पीड़ित का परिवार आर्थिक परेशानी से गुजर रहा है ऐसे में राज्य के मुखिया संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी में रखे।”