बीजेपी सरकार की ​नीतियों के खिलाफ ​कांग्रेस ने निकाली जन चेतना रैली

0
706

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डबल इंजन की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ महंगाई, जीएसटी, नोटबंदी, एफडीआई, बेरोजगारी और किसानों की ऋण माफी के मुद्दे को लेकर सोमवार को जनचेतना रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें हजारों की संख्या में जिलेभर के महिला-पुरुष और युवा शामिल हुए। कांग्रेस की दोपहिया रैली से शहर में जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्ट किया है।
सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर सरकार की नीतियों का विरोध कर जनता का ध्यान आक्रषित किया। रैली की सबसे दिलचस्प बात पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह का बुलेट से निकलना रहा, इसके जरिए प्रीतम सिंह ने मीडिया समेत सभी का ध्यान अपनी अोर खींचा।
जन चेतना रैली देहरादून के राजपुर रोड से शुरू हुई। जहां से राजपुर रोड, कांग्रेस भवन होते हुए दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, निरंजनपुर मण्डी-माजरा होते हुए सेंट ज्यूड्स चौक से जीएमएस रोड होते हुए चौधरी फार्म हाउस में संपन्न हुई।
इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार की मौजूदा नीतियों की खिलाफत करते हुए केन्द्र और राज्य की सरकारों पर जमकर नारेबाजी करते हुए जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया। सरकार से पूछते हुए कहा कि बेरोजगार को रोजगार कब मिलेगा और बाजार में लगी महंगाई की आग से जनता को कब राहत मिलेगी। अन्नदाता कब सुकून से जिएंगे। किसानों के वो अच्छे दिन कब आएंगे जब किसान खुदकुशी के लिए मजबूर नहीं होगा। आपके सरकार में किसान व आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है, इसी का नतीजा है कि लोग आए दिन आत्महत्या जैसे कदम विवश होकर उठा रहे हैं। रैली में चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर, प्रेमनगर, डोईवाला, ऋषिकेश, मसूरी के साथ ही देहरादून शहर के कार्यकर्ता शामिल हुए।
सोमवार सुबह कांग्रेस की रैली ओल्ड राजपुर रोड से शुरू हुई। रैली के दौरान ट्रैफिक बढ़ने पर पुलिस ने यूकेलिप्टस चौक, ओरियन्ट चौक, बुद्धा चौक, सर्वे चौक, दर्शनलाल चौक, दून चौक, तहसील चौक, सीएमआई चौक, रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक डायवर्ट किया। रैली के दौरान यूके लिप्टस, ओरियन्ट, बुद्धा चौक, सर्वे चौक, दर्शनलाल चौक, दून चौक, तहसील चौक, सीएमआई चौक, रेलवे इन गेट तथा घण्टाघर पर बैरियर की व्यवस्था की गई। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि कुल 46 बैरियर लगाए गए।