कांग्रेस ने बंद कमरे में पीके पर उतारा गुस्सा

0
809
विधानसभा चुनाव का नतीजे चाहे जो भी हो, मगर इलेक्शन कैंपेन गुरु पीके को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की नाराजगी सामने आने लगी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक राजधानी में जुटे कांग्रेस के कई प्रत्याशीयो ने पीके के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है। कुछ प्रत्याशी तो यह शिकवा करने से भी नहीं हिचके की पीके का कैम्पेन प्रत्याशीयों के बजाय मुख्यमंत्री पर फोकस रहा। कांग्रेस की बैठक में पार्टी प्रत्याशियों ने जम कर पीके की शिकायत की। प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रत्याशियों ने संसाधनो की कमी का मुद्दा उठाया। पार्टी के सह प्रभारी संजय कपूर ने कहा कि चुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों से घिरे लोगो को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
प्रत्याशियों ने चिंता जताई कि पूरे चुनाव में सीएम से लेकर अध्यक्ष तक कोई भी अंदरूनी महफूज नहीं रहा। कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुटने के बजाय घर बैठ गए थे। कइयों ने दूसरे चुनाव क्षेत्रों का रुख कर लिया। मगर कई ऐसे भी थे जिन्होंने पार्टी प्रत्याशी को हराने के लिए कहीं बीजेपी तो कहीं अन्य दलों या निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए काम किया है। सभी ने ऐसे अंदरूनी लोगो को कड़ा सबक सिखाने की मांग की है। बंद कमरे में करीब तीन घंटे तक चली बैठक में प्रत्याशियों ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। एक प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें पीके के प्रचार से कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि वह पूरी तरह से सीएम पर फोकस था। हरिद्वार जनपद के प्रत्याशी का कहना है कि सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के साथ टीम पीके की मौजूदगी ने एक तीसरा कोण बना दिया था,जिससे हर जगह उलझाव की स्थिति पैदा हो गई थी। कुछ प्रत्याशियों ने फण्ड ना मिलने की भी शिकायत की उनका कहना है कि प्रचार के समय प्रयाप्त सामग्री संगठन को नही मिली।