हरक सिंह ने कही हमारे मन की बात-प्रीतम सिंह

0
775

हरक सिंह रावत ने अपने चित परिचित अंदाज़ में बयान देकर शांत पड़ी कांग्रेस को भी सरकार पर हमला करने के लिये बारूद दे दिया है। हरक सिंह रावत के अपनी सरकार औऱ पार्टी को कटघरे में खड़ा करने वाले बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने टिप्पणी करते हुए न्यूज़पोस्ट टीम से कहा कि, “सबसे पहले मैं हरक सिंह को बधाई देना चाहता हूं कि जो हम कह रहे थे कि हरीश रावत के कार्यकाल की सरकार आज की सरकार से बेहतर और अच्छी है वह उन्होंने खुद कह दिया। जो स्थिति हम पहले से स्पष्ट करना चाहते थे, यह काम हरक सिंह जी ने कर दिया है। मंत्रियों में आपसी समन्वय देखने को नहीं मिल रहा है और वर्तमान में यह सरकार अफसर लोग चला रहे हैं।”

वहीं पार्टी ने हरक सिंह के बयान से अपने को अलग करने की कोशिश की। बीजोपी के मीडिया प्रवक्त डा.देवेंद्र भसीन ने कहा कि “यह हरक सिंह जी का अपना व्यक्तिगत विचार हैं और मेरे हिसाब से मुख्यमंत्री और उनकी प्रदेश सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है”।

18 मार्च को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद डबल इंजन का दावा करने वाली सरकार के दूसरे इंजन के लोको पॉयलेट ने शपथ ली थी। त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड राज्य का सीएम बनाया गया इसके साथ ही उन्होने अपनी टीम गठित भी की। उस टीम में कांग्रेस से भाजपा में आए दिग्गजों को भी जगह दी गई। हरीश रावत सरकार को एक बार घुटनों के बल बैठाने की कोशिश कर चुके हरक सिंह रावत को वन, पर्यावरण एवं श्रम मंत्रालय जैसे मंत्रालयों की बागडोर सौंपी गई।लेकिन हरक सिंह रावत के लिये ये काफी नहीं था। हाल ही में उन्होंने कहा कि “प्रदेश का विकास सिर्फ दो ही नेता कर सकते थे डा. रमेश पोखरियाल निशंक और दूसरे हरीश रावत।” ऐसे बयानों के चलते राज्य बीजेपी और दिल्ली में पार्टी के शीर्श नेताओं के लिया हरक आने वाले दिनों में परेशानी का सबब बन सकते हैं।