प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने मुगेंबोंः आर्य

0
843

काशीपुर, फिल्म ‘मिस्टर इण्डिया’ में खलनायक मुगेंबों की याद तो आपको होगी ही, जिनके दमदार किरदार से खलनायकी में मुगेंबों एक विलेन का सिम्बल बन गये थे, मगर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरीता आर्य को मुगेंबों के रोल मं देश के प्रधानमंत्री नजर आ रहे है।

मुगेंबों टायटल देते हुए देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, “प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ झुठे वायदे कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।”

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने काशीपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना मोगेंबो से कर उत्तराखंड में विवाद को हरी झंडी दिखा दी है, महिला कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर के जरूरी टिप्स देने पहुंची सरीता आर्य ने इस दौरान जनपद उधमसिंह नगर से काशीपुर पहुंची तमाम महिला कांग्रेस नेत्रियों को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया में सक्रिय रहने की सलाह देते हुए जनता के मुद्दों को उठाने की बात कही।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए उनकी संज्ञा मोगेंबो से कर दी सरिता आर्य ने कहा कि, “नरेंद्र मोदी मोगेंबो की मानिंद बड़ी-बड़ी बातें तो कर रहे हैं प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और बलात्कार उत्पीड़न उनको नजर नहीं आता उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए महिला कांग्रेस रणनीति बना रही है और जल्द ही केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर अभियान चलाएगी।”