हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल के महानगर अध्यक्ष नितिन कौशिक के नेतृत्व में सेवादल कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भगत सिंह चौक से चन्द्राचार्य चौक तक रैली निकालकर सीपीयू की कार्यप्रणाली का विरोध जताया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नितिन कौशिक ने कहा कि आए दिन सीपीयू के जवान वाहन चालकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। मुख्य मार्गों पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सीपीयू का गठन किया गया था लेकिन सीपीयू केवल हेलमेट चेकिंग तक सिमट कर रह गई है। हेलमेट चेकिंग के दौरान वाहन चालकों से मार पिटाई व अभद्र व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
नितिन कौशिक ने मांग की कि ऐसे पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया जाए जो कि वाहन चालकों के साथ मार पीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में मित्र पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस की छवि को धूमिल किया जा रहा है। अंजू शर्मा व दिव्यांश अग्रवाल ने कहा कि जब सीपीयू का गठन किया गया था तो पुलिस के बड़े अधिकारियों ने घोषणा की थी कि सीपीयू अपराध रोकने में भी भूमिका निभाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों को भी सीपीयू कर्मी नजर अंदाज कर देते हैं। ओवर लोडिंग सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर भी सीपीयू कोई कार्रवाई नहीं करती है। केवल हेलमेट चेकिंग के नाम पर लोगों का उत्पीड़न करने में लगी है।