रेनकोट प्रकरण में पीएम पर जमकर बरसे सचिन पायलेट

    0
    878

    प्रदेश में इन दिनों स्टार प्रचारकों की भरमार लगी है देश की राजधानी को छोड़ कर स्टार प्रचारक के रूप में  नेता पहाड़ पर उतर रहे है,चाहे बात बीजेपी की करें या फिर कांग्रेस की उत्तराखंड में जीत के लिए सभी पार्टी पूरी मेहनत कर रहे है । इसी सिलसिले में केंद्र में पूर्व केबिनेट मंत्री और राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट नरेंद्रनगर के ढालवाला छेत्र में आये जहाँ उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। सचिन पायलट ने रेनकोट प्रकरण पर बोलते हुए मोदी कटघरे में खड़ा किया और आरोप लगाए की प्रधानमंत्री लगातार अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, “लगातार कांग्रेस  वरिष्ठ नेताओ का अपमान किया और कर रहे है, “बीजेपी पर चुटकी लेते हुए सचिन पायलेट ने कहा, “उत्तराखंड में बीजेपी का हाल तो देखिये इनके पास चुनाव लड़ने के लिए कोई चेहरा ही नहीं है, चेहरा न होने के चलते यहाँ के  कई नेता कोट पहनकर सीएम पद के लिए बैठे  हुये है ,हरीश रावत इन सब पर भारी पड रहे है।उन्होंने यह भी उजागर किया है कि, “बिना चेहरे के भाजपा कैसे कांग्रेस मुक्त होगी ये सोचने वाली बात है। सचिन पायलेट ने नरेन्द्र नगर से प्रत्याशी हिमांशु बिल्जवान को वोट देने की अपील की और कहा, “युवा शक्ति देश को बदल सकती है ज्यादा से ज्यादा युवा जब विधान सभा में पहुचेगे तभी विकास की नयी धारा बहेगी।”