कांग्रेस ने स्टिंग सीडी पर मुख्य चुनाव आयुक्त से की रोक लगाने की मांग

0
885

विधानसभा चुनाव के मौके पर एक स्टिंग के सामने आने से उत्तराखण्ड की राजनीति में भूचाल आ गया है, जिसे कांग्रेस भाजपा पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा रही है।

सीएम के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने स्टिंग मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर इस मामले में शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि भाजपा कथित स्टिंग सीडी लाकर चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। सुरेन्द्र ने मुख्य चुनाव आयुक्त से स्टिंग सीडी के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में भीमताल से कांग्रेस के प्रत्याशी दान सिंह भंडारी को कथित रूप से सात करोड़ रुपये देकर पार्टी छोड़ने के लिए तैयार करने का वीडियो एक चैनल पर दिखाया जा रहा है जिसे लेकर कांग्रेस, भाजपा में अरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है।