जिला मुख्यालयों में 26 को कांग्रेस मनाएगी इंदिरा शताब्दी वर्ष

0
738

 उत्तराखण्ड कांग्रेस भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष 2017 पर प्रदेश के जिला मुख्यालयों में 26 सितम्बर को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

इसी कार्यक्रम के तहत 26 सितम्बर को अपराह्रन 12 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में देहरादून स्थित दून चिकित्सालय में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार हरिद्वार, रुड़की, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, काशाीपुर, चंपावत सहित अन्य सांगठिनक जिलों में कांग्रेस कार्यक्रम का आयोजन कर इंदिरा गांधी के कार्यों को बताएगी।