कांग्रेस ने सुषमा स्वराज को दी जन्मदिन की बधाई

0
879

नई दिल्ली, कांग्रेस ने बुधवार को देशवासियों को वेलेंटाइन डे के साथ- साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जन्मदिन की बधाई दी है। खास बात ये है कि हाल के दिनों में कांग्रेस द्वारा पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री को जन्मदिन पर बधाई दी गई है। उल्लेखनीय है कि सुषमा स्वराज के विदेश मंत्रालय में सक्रियता की पार्टी कई बार प्रशंसा भी कर चुकी है। कुछ माह पहले यूएन के मंच पर सुषमा स्वराज द्वारा पूर्ववर्ती सरकारों की तारीफ़ की भी कांग्रेस ने प्रशंसा की थी।

कांग्रेस ने आज (बुधवार) ट्वीट कर कहा कि हम अपनी केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को जन्मदिन की बधाई देते हैं। वहीं एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने देशवासियों को वेलेंटाइन डे की बधाई देते हुए कहा कि नफरत के बजाए प्यार को फैलाइए।  उल्लेखनीय ही कि वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को दुनियाभर में मनाया जाता है।