कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमडीडीए वीसी से भेंट कर स्वीकृत कार्य शुरू कराने की मांग

0
754

देहरादून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछली कांग्रेस सरकार में स्वीकृत हुए कामों को पूरा कराने की मांग को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव से मिले। इस दौरान स्वीकृत कार्यों को आज तक पूरा नहीं किया गया नाराजगी जताई।

राजपुर रोड के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एमडीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात की। इस दौरान राजकुमार ने बताया कि राजधानी में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान कई काम स्वीकृत किए गए थे, लेकिन यह काम आज तक पूरे नहीं किए गए हैं। स्वीकृत कामों को जल्द पूरा किया जाए।
पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि इंदिरा मार्केट डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत स्वीकृत कार्य का काम बंद पड़ा है। इसे शीघ्र ही शुरू किया जाए। इस योजना में पार्किंग की समस्या का भी समाधान हो पाएगा। उन्होंने कहा कि कमला नगर में नालियां और गोविंदगढ़ की सड़कें जल्दी ही ठीक कराई जाएं। इसके अलावा करनपुर, डालनवाला, फालतू लाईन, मोहनी रोड, कांवली, खुडबुडा आदि इलाकों में सड़कें टूटी हैं। प्रिंस चौक, घंटाघर, खुडबुडा, कांवली रोड, रेसकार्स, करनपुर के लिए ड्रेनेज प्लान पर काम नहीं हुआ। शहर में अवैध मोबाईल टावरों को सील किया जाये। राजीव गांधी काम्पलेक्स में स्थित राजीव गांधी की मूर्ति व इंदिरा मार्केट में स्थित स्वर्गीय इंदिरा गांधी की मूर्ति पर स्टील की सीढ़ी का निर्माण कराया जाए और मूर्ति की साफ सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि इन विषयों पर कार्रवाई न होने पर कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, कुलदीप कोहली, पार्षद डा. विजेंद्र पाल सिंह, अर्जुन सोनकर, राजेश चौधरी, अशोक कोहली, भूपेंद्र बिष्ट, सोम प्रकाश वाल्मीकि, मुकेश सोनकर, देविका रानी, दीप बोरा, राजेंद्र कुमार दीपा चौहान सहित अन्य मौजूद थे।