राज्य सरकार की सर्वे टीम को कांग्रेसियो ने खदेड़ा 

0
893

रुद्रपुर, विद्युत निजीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा भेजे गये सर्वेयरों को आज इंदिरा कालोनी में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। युवा कांग्रेस नेता सुशील गाबा व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा मौके पर पहुंच गये। दोनों नेताओं ने सर्वे कर रहे कर्मचारियों का जबरदस्त विरोध कर उन्हें वापस जाने को कहा। सर्वेयरों की सूचना पर पहुंचे सर्र्वे कंपनी टीडीएस मैनेजमेंट कंसलटेंट प्रा. लिमिटेड के एरिया मैनेजर हिमांशु खरे को भी जनता के विरोध के चलते लौटना पड़ा।

सुशील गाबा व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा सहित तमाम उपस्थित लोगों ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद, विद्युत निजीकरण बंद करो आदि के जोरदार नारे लगाये। इस दौरान गाबा ने कहा कि भाजपा जब जब सत्ता में आती है, तक तक ही वह विद्युत निजीकरण का प्रयास करती है। विगत भाजपा सरकार नें भी विद्युत निजीकरण का प्रयास किया था, लेकिन तब भी कांग्रेस सरकार के भारी विरोध के कारण भाजपा का यह प्रयास असफल हो गई था।

इस बार भी भाजपा पूरे ऊधम सिंह नगर की जनता को पीडि़त करते हुए विद्युत निजीकरण का प्रयास कर रही है, जिस कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जुनेजा नें कहा कि भाजपा सरकार के इस जनविरोधी कदम का पूर रुद्रपुर में विरोध किया जायेगा। किसी भी कीमत पर तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी। एक ओर तो पहले ही व्यापार व रोजगार के अवसर कम हो रहे है। ऊपर से अडानी अंबानी जैसे उद्योगपपि एक एक करके हर क्षेत्र पर अपना कब्जा कर रहे हैं।

इस दौरान सुमित छाबड़ा, इन्द्रजीत सिंह, हरीश चौधरी, राजन ठुकराल, सुरेन्द्र, मंजीत सिंह माणा, राजेश कामरा, राजेश तनेजा, मोनू चीमा, आदि सहित सैंकड़ों इन्द्रा कालोनीवासी मौजूद थे।