कार के खाई में गिरने से सिपाही की मौत, तीन घायल

0
645

विकासनगर। गुरुवार की देर रात टिहरी के ब्राहमण गांव लखवाड़ में शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार जुड्डो क्षेत्र में क्वागी यमुना पुल के पास खाई में गिरने पर एक सिपाही की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में टिहरी क्षेत्र के तीन गंभीर घायलों में से दो को विकासनगर से हायर सेंटर रेफर किया गया है। दोनों गंभीर घायलों को महंत इंद्रेश अस्पताल दून में भर्ती कराया गया है।

उत्तरकाशी जिले के थाना मोरी में सिपाही के पद पर तैनात सुंदर सिंह चौहान (35) पुत्र स्व. मोहर सिंह निवासी ग्राम कांडा पोस्ट यमुनापुल जिला टिहरी गढ़वाल, चमन सिंह पुंडीर (35) पुत्र मायाराम निवासी ग्राम तिमलियाल टिहरी गढ़वाल, महीपाल सिंह (38) पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम रणोगी पोस्ट यमुना पुल जिला टिहरी गढ़वाल, वचन सिंह (50) पुत्र राम सिंह निवासी तिमलियाल विकासनगर से कार से टिहरी जिले के ग्राम ब्राहमण लखवाड़ में शादी समारोह में भाग लेने गए थे।
शादी समारोह से वापस विकासनगर आते समय गुरुवार देर रात जब उनकी वैगनआर कार जुड्डो के पास क्वागी यमुना पुल के पास पहुंची कि अचानक अनियंत्रित हो गई। कार को अनियंत्रित होते देख महीपाल ने बाहर छलांग लगा दिया और कार सीधे खाई में जा गिरी। कार से छलांग लगाने पर घायल महीपाल ने फोन से पुलिस को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी और बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी कोतवाल रामनरेश शर्मा, डाकपत्थर चौकी इंचार्ज शमशेर अली मय पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू उपकरणों की मदद से सौ मीटर गहरी खाई में रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हादसे में मौके पर ही मोरी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल सुंदर सिंह चौहान की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सिपाही के शव व दो घायलों चमन व वचन को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो घायलों चमन सिंह व वचन सिंह पुंडीर की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी डाकपत्थर शमशेर अली के अनुसार शुक्रवार को सिपाही के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।