कांस्टेबलों को दिया गया यातायात नियमों का प्रशिक्षण

0
635

देहरादून। जनपद पौड़ी व चमोली से देहरादून में यातायात व्यवस्था सुदृढ करने हेतु सम्बद्ध हुये 03 उपनिरीक्षक एवं 29 कांस्टेबलों को यातायात संचालन का 01 सप्ताह का प्रशिक्षण प्रदान करने के पश्चात लिखित परीक्षा व साक्षात्कार लेकर तथा यातायात संचालन में उनकी रुचि व मनोदशा को मनोचिकित्सक द्वारा मापकर एवं आज दिनाकं 04/10/2017 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार एवं पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री धीरेन्द्र गुन्ज्याल की उपस्थिति में आई0एच0एम0 फैकल्टी द्वारा “साफ्ट स्किल ” का प्रशिक्षण देकर यातायात ड्यूटी पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उन्हे उच्च कोटि के अनुशासन में रहकर एवं जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए गये।