सैलानियों के लिए खुले कार्बेट व राजाजी पार्क

0
1111

कार्बेट नेशनल पार्क और राजाजी नेशनल पार्क के दरवाजे मंगलवार को सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके लिए दोनों पार्क प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राजाजी पार्क में इस मर्तबा पर्यटक हाथी की सवारी का आनंद भी उठा सकेंगे।

कार्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी पर्यटक जोन 15 अक्टूबर को खोल दिया गया था, लेकिन मुख्य ढिकाला पर्यटक जोन मंगलवार को खुलेगा। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डीबीएस खाती ने बताया कि कार्बेट के साथ ही राजाजी पार्क के चीला, मोतीचूर, रानीपुर समेत सभी पर्यटक जोन में भी सैलानी वन्यजीवन का करीब से दीदार कर सकेंगे।