देहरादून कोरोनेशन अस्पताल को मिला इनाम

0
699
केंद्र के कायाकल्प कार्यक्रम में सब डिस्ट्रिक्ट अस्पतालों में कोरोनेशन अस्पताल को बेहतर काम करने के लिए पहला स्थान मिला है।कुछ महीने पहले सरकार की ओर से प्रदेश के अस्पतालों में बेहतर सुविधाओं का सर्वे किया गया था।
डिस्ट्रिक्ट और सब डिस्ट्रिक्ट वर्ग में सर्वे हुआ था। केंद्र और प्रदेश सरकार के विशेषज्ञों की टीम ने अस्पतालों में जाकर हर सुविधा को देखा था। अस्पताल में इन्फेक्शन से निपटने के इंतजाम, सफाई व्यवस्था, मरीजों के साथ स्टाफ का व्यवहार, बीमारियों का डाटा आदि मामलो पर निरीक्षण किया गया था।
कोरोनेशन अस्पताल के सीएमएस डा. एल सी पुनेठा ने बताया कि सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में कोरोनेशन अस्पताल को 85 अंक मिले हैं, जिस कारण पहला नंबर आया है।