तस्करों से मिला आठ लाख का कास्मेटिक सामान

0
615

एसएसबी ने नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा लगभग नौ लाख रुपये के कास्मेटिक सामान के साथ चार तस्करों को पकड़ा। पकडे़ गए सामान को एसएसबी ने खटीमा कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।

57वीं वाहिनी एसएसबी डी कंपनी धनुंषपुल के प्रभारी हर दत्त सिंह ने बताया कि, ‘भारत-नेपाल सीमा पर जवान गश्त कर रहे थे। इसी बीच नेपाल की ओर से आ रहे कुछ लोगों को जवानों ने रुकने को कहा। इस पर वह लोग भागने की कोशिश करने लगे। जवानों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में विदेश निर्मित कास्मेटिक सामान बरामद हुआ।’

बरामद सामान की कीमत 8,88,162 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम ललित राम पुत्र विजय राम, कल्याण सिंह पुत्र पूरन सिंह, हरीश चंद पुत्र नरी चंद, भूपेंद्र सिंह पुत्र नेम सिंह गड़ीगोढ बताया।