होटल से 50 किलो गाय का मीट बरामद

0
637

विकासनगर। थाना विकासनगर क्षेत्र के एक होटल से पुलिस ने छापा मारकर 50 किलो गाय का मीट बरामद किया है।रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुलहाल क्षेत्र के हैदर होटल में गाय का मीट बेचा जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने होटल हैदर कुल्हाल पर छापा मारा, जहां से 50 किलो गाय का मीट बरामद हुआ। बरामद गाय के मीट को पशु के डॉक्टर अनूप नौटियाल से सैम्पलिंग कराई गई तथा बाकी गो मांस को कट्टे में रख कर जमीन में दबाया गया। पुलिस ने होटल से बरामद तराजू, बांट, छुरी-चाकू को सील कर अभियुक्त हैदर पुत्र सब्बीर निवासी कुंज्जा ग्रांट को गो संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा अपराध से अवग़त कराकर पुलिस हिरासत लिया है।