रुड़की में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश घायल

0
1754

रुड़की, रुड़की में सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के पीर बाबा कॉलोनी के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल से हरिद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है।

शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे गश्त के दौरान चेतक पुलिस को बाइक सवार एक युवक पर शक हुआ। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने युवक को रोका तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की सूचना के बाद सीओ रुड़की एसके सिंह, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी एवं एसएसआई हरपाल सिंहमय फोर्स मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच लगातार फायर होते रहे। इस गोलीबारी में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल भिजवाया, फिर वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा और नकदी बरामद हुआ। मौके पर पहुंचे एसपी देहात मणिकांत मिश्र ने बताया कि बदमाश वरुण कुमार बिष्ट उर्फ़ काका मूल निवासी चमसील गोचर जिला चमोली रुड़की में आसफ नगर में रह रहा था। उसने 14 फरवरी को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में साढ़े तीन लाख रुपये की लूट की थी। उसके बाद से वह फरार था।