पेशी पर आये कैदी को दी दवा

0
686

पुलिस से नजरें बचाकर न्यायालय में पेशी पर आए हत्यारोपी को उसके साथी कैदी ने संदिग्ध दवा सौंप दी। पुलिसकर्मियों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत ही आरोपी को दबोचकर सिडकुल पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। पूछताछ के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी, वह भी हत्या के मामले में न्यायालय में तारीख पर आया था।

मंगलवार को पुलिसकर्मी विचाराधीन कैदियों को लेकर रुद्रपुर न्यायालय में आए थे। पेशी के दौरान सुरेंद्र सिंह नाम के कैदी को तारीख पर ही आए आरोपी युवक ने संदिग्ध दवा सौंप दी। इसकी भनक पुलिस कर्मियों को लग गई। उन्होंने जब न्यायालय स्थित बंदी गृह मे सुरेंद्र की तलाशी ली तो जेब से उसकी दवा मिल गई जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सुरेंद्र से पूछताछ की तो उसने बता दिया कि उसे दवा किसने दी थीं।

पुलिसकर्मियों ने युवक को न्यायालय परिसर में चिह्नित कर लिया। जैसे ही आरोपी को खुद के पकड़ने का आभास हुआ तो वह भाग निकला जिससे न्यायालय परिसर में भगदड़ का माहौल बन गया। हवा ये उड़ गई कि पेशी पर लाया गया कैदी भाग निकला है। पुलिस ने आरोपी को पीछा कर दबोच लिया, पकड़े गए युवक ने अपना नाम संदीप सिंह निवासी सेठवाला, गदरपुर बताया है। उसे सिडकुल चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। चौकी प्रभारी एनपी सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।