सुजीत सिंह, चकराता, देहरादून ने थाना चकराता आकर लिखित सूचना दी कि उसकी पत्नी पूजा व बच्चा सोनू जिसकी उम्र 1.5 वर्ष है, के साथ 14/7/2017 की दोपहर से लापता हैं जिनकी काफी तलाश करने पर भी नही मिले है। इस सूचना पर तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई, जिसमें गुमशुदा महिला व बच्चे की तलाश के लिये अंदर जनपद व बाहरी जनपद/राज्यो में तलाश के लिये थाना स्तर से टीम बनाकर संभावित स्थानों पर तलाश कराया गया।
पम्पलेट तयार कर व्यापक प्रचार प्रसार कराया गया तथा सोशल मीङिया के माध्यम से भी गुमशुदा की तलाश करने का भी प्रयास किया गया। संभबित स्थानों की सीसीटीवी भी खंगाला गया तथा सर्वीलेन्स की भी मदद ली गयी किन्तु गुमशुदा का कुछ पता न चलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त गुमसुदगी को cr. No. 07/2017 धारा 365 अाय.पी.सी में तरमीम किया । अपहर्ता व उसका पुत्र की तलाश के दौरान ही दिनांक 7/10/2017 को वादी के भाई विजय सिंह पर एक अज्ञात मोबाईल नवम्बर से अपहर्ता और उसके बच्चे को छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपये की मांग की गई। न देने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी गयी , जिसमे धारा 364 अाय.पी.सी की बढ़ोतरी की गई ।
जिसको एसएसपी के संज्ञान में लाया गया, जिन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीअो विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकराता के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा सूचनाओ का संकलन कर पतारसी सुरागरसी व सर्वीलेन्स के माध्यम से आज दिनांक 10/10/17 को फिरौती मांग रहे दो अभियुक्तगणो को थाना मंगलोर जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो के कब्जे से अपहर्ता ज्योति का मोबाइल व सिम बरामद किए गए ।
पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि ज्योति किसी आशु नाम के लड़के के साथ नेपाल चली गयी है, हमे इसकी जानकारी थी। पूजा (काल्पनिक नाम) अपना मोबाइल हमें दे गई थी, हमे पैसे की बहुत जरूरत थी तो हमने मिलकर प्लान बनाया की पूजा के पति को उसकी पत्नी और बच्चे को छोड़ने के एवज में फिरौती मांगकर अपनी जरूरतों को पूरा कर लेंगे ।
अभियुक्त राहुल जायसवाल की अपहर्ता पूजा (काल्पनिक नाम) से पूर्व में भी दोस्ती थी तथा इनका मिलना जुलना भी था । पूछताछ से यह भी प्रकाश में आया कि अपहर्ता के अन्य लोगों से भी संबंध थे । अभियुक्त गणो को कल मान. न्यायालय में पेश किया जाएगा ।