नाईजीरियन साईबर आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

0
551

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने एक नाईजीरियन को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड एवं विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड बरामद हुए है। अपराधों के बदलते परिदृश्य में अब साईबर अपराधी आम जनता की मेहनत की कमाई हड़पने के लिए अपराधियों ने नये-नये तरीके अपना कर साईबर धोखाधड़ी कर रहे है। ऐसा ही एक तरीका जिसे नाईजीरियन स्कैम कहा जाता है। इस प्रकार के स्कैम में अपराधियों द्वारा आम जनमानस को व्यापार में भागीदारी, लॉटरी जीतने, विदेशी फण्ड को भारत में निवेश करने के नाम पर, फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर उपहार भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है। अपराध के इस तरीके को “नाईजीरियन 419” भी कहा जाता है।
ऐसा ही एक प्रकरण थाना साईबर क्राईम में सामने आया था। जिसमें एक व्यक्ति को भारत में व्यापार में भागीदारी के नाम पर फोन व ईमेल के माध्यम से सम्पर्क कर विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी से 58 लाख रूपये जमा कराने के सम्बन्ध में थाना साईबर क्राईम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड रिघिम अग्रवाल द्वारा उक्त अभियोग के सफल अनावरण के लिए एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक कैलाश पंवार के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मारुत साह, साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अभियोग के विवेचक निरीक्षक भारत सिंह की टीम को दिल्ली, नोएडा, हरियाणा राज्य रवाना किया गया। टीम द्वारा अभियुक्तों द्वारा प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बरो, बैंक खातो, सीसीटीवी फुटेज आदि का विवरण प्राप्त कर शुक्रवार को प्रकाश में आये अभियुक्त प्राँमिस एबुका अनयाबोलू को गुलेरिया मार्केट, गुड़गॉव हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड एवं विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड बरामद हुए है।