चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने अपराध समीक्षा मासिक बैठक में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कानून व्यवस्था पर सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आपदा के दृष्टिगत सभी थाना, चौकी प्रभारियों को हर वक्त सजग रहने की जरूरत है। साथ ही साइबर क्राइम के बारे में भी जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए।
गोपेश्वर में पुलिस लाइन में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम के अंतर्गत लोगों के साथ ठगी होने की जानकारी मिल रही है। साथ ही अपराधी प्रवृति के लोग इसके माध्यम से गलत कार्य करते हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को कहा कि हर तरफ से सजगता और जागरुकता की जानकारी जनता को दें। अपराधों के रोकधाम, सड़क दुर्घटना पर रोकथाम के साथ-साथ लंबित विवेचनाओं और शिकायती पत्रों का निस्तारण समय पर करने के भी निर्देश दिए।
एसपी ने कहा कि अवैध शराब, खनन, जुआं, वन्य जीव तस्करी आदि गलत कार्यों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लायी जाए। इस अवसर पर माह जुलाई में सर्वोतम कार्य के लिए एसओजी के आरक्षी प्रदीप कुकरेती को सम्मानित किया गया।