बच्चों को कमरे में बंद कर लूट ले गए सामान

0
674

थाना डोईवाला सिद्रपुरम हर्रावाला में सुनील कुमार डोढियाल जो सी.आई,एस.एफ में एसिस्टेंट कमांडेंन्ट के पद पर कार्यरत है। सोमवार दिन में सुनील कुमार की पत्नी तरुणा अपने रिश्तेदार के घर चली गयी थी। घर पर अकेले दोनों बच्चे थे। घर पर रात लगभग 2.30 बजे 5-6 बदमाशों ने घर में घुसकर सुनील कुमार के दोनों बच्चों को घर के एक कमरे में बदं कर घर से लैपटाप, मौबाईल, कैश, ज्वैलरी लूट के ले गये।

सूचना मिलने पर पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र ने तत्काल मौके में पहुंचकर जायजा लिया। परिजनों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली। साथ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून भी मौजूद थी।

पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा बताया गया कि घटना के शीघ्र अनावरण करने के लिये विशेष टीम गाठित कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये गये है।