काशीपुर, आइटीआइ थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर पहले डीजल-पेट्रोल भरवाया, फिर सेल्समैन से 25 हजार नकदी लूट ली। जाते समय पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
आवास विकास निवासी संजय सिंधवानी पुत्र रघुवीर लाल का अलीगंज रोड स्थित हमारा पंप पैगा नाम से पेट्रोल पंप है। शनिवार तड़के करीब पौने तीन बजे सफेद कार में सवार दो बदमाशउनके पेट्रोल पंप पर आए और दरवाजा खटखटाया। सेल्समैन दिग्विजय सिंह ने जैसे ही दरवाजा खोला तो युवकों ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर कार में रखे ड्रम में 12 हजार का डीजल और कार में पांच सौ रुपये का पेट्रोल भरवाया। इसके बाद सेल्समैन की जेब में रखी 25 हजार नकदी भी जबरन लूट ली। जाते समय कार सवार युवकों ने घटना की जानकारी पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। आइटीआइ थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। बताया कि पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, मगर सब खराब पड़े हैं। प्रथम दृष्टया लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। इधर, संजय सिंधवानी का आरोप है कि पैगा पुलिस चौकी में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी तो पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया