घर में घुसकर हथियारों के बल पर लूटपाट

0
635

हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव में गुरुवार सुबह 4:30 बजे चार बदमाशों ने किसान मोनू और विनय के घर में घुसकर लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने पीड़ितों को हथियारों के दम पर आतंकित भी किया।

पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के लोगों को हथियारों के बल पर बंधक बनाया और घरों से 10 हजार की नगदी और कुंडल, चेन, अंगूठी समेत लाखों के जेवर लूट कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश घर की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए थे। पीड़ितों ने बताया कि सभी बदमाशों के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था इसलिए उनके चेहरे नहीं देख पाए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस घटना को चोरी का मामला बताते हुए मामले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है। पुलिस दावा कर रही कि पीड़ितों ने घटना के वक्त कंट्रोल रूम या थाने में फोन नहीं किया। पीड़ित सीधे-सीधे तहरीर लेकर थाने आए, इसीलिए मामला चोरी में दर्ज किया जा रहा है।