मां के सामने बेटी का अपहरण

0
582

हरिद्वार जिले के ज्वालापुर क्षेत्र में एक युवक ने मां के सामने बेटी का अपहरण कर लिया। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, महिला ने पुलिस पर शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है।

रविवार सुबह ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कड़च्छ निवासी युवती व उसकी मां बाजार जा रहे थे। आरोप है कि पीछे से एक युवक बाइक पर पहुंचा और युवती को जान से मारने की धमकी देकर बाइक में बैठा लिया। युवती की मां ने शोर भी मचाया, लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

महिला ने रेल चौकी से लेकर कोतवाली ज्वालापुर तक गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। जिस पर परेशान महिला लौट गई। युवती की मां ने पुलिस को ये भी बताया कि दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक को कई बार बेटी से मिलने के लिए मना किया, लेकिन वह उसका पीछा करता रहता है।

कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक और युवती के मोबाइल नंबर सर्विलांस में लगाए गए हैं। शीघ्र ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।