आईएएस अधिकारी की बेटी ने लगाया आरोप

0
735

बेटी चला रही रिक्शा और पिता आईएएस अधिकारी, ये सुनकर आप चौक रहे होंगे! मगर इससे भी ज्यादा चौकाने वाली बात तो ये हैं कि बेटी ने अपने आईएएस अधिकारी पिता पर शोषण का आरोप लगाया है। ये खबर, इन दिनो बहुत ही चर्चा में है, सोशल मीडिया हो या फिर इलेक्ट्रनिक मीडिया सभी में सुर्खियों पर बनी इस खबर से पुरे प्रदेश में हडकम्प मचा हुआ है। आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड के एक वरिष्ठ आई.ए.एस.अधिकारी की बेटी ने अपने पिता पर संगीन आरोप लगाये है ।

बेटी वर्तमान में राजस्थान के अजमेर में उच्च शिक्षा ग्रहण करने गई है और वहां अपना गुजर बसर करने के लिए घोड़ा गाड़ी चला रही है। नैनीताल की बसंती इन दिनों अजमेर में जींस और टी शर्ट में तांगा चलाकर अपना गुजारा करने में लगी है, ये कोई और नहीं बल्कि उत्तराखण्ड के आईएएस अधिकारी की बेटी है, जिसे कभी आईएएस अधिकारी ने गोद लिया था। मीडिया सूत्रों की माने तो हॉर्स राइडिंग में निपुण ये बेटी अजमेर में तांगा चलाकर गुजर बसर कर रही है, उसके पास अपना निजी घोड़ा है।

पिछले 6  दिन पहले, अजमेर आकर 30 हजार में एक घोड़ा गाड़ी को खरीद आज तक अजमेर की सड़कों पर घोड़ा चलाते हुए घोड़े का और खुद का पेट भरने में लगी है। हालांकि आईएेस की बेटी ने नैनीताल में हॉर्स मैनेजमेंट कोर्स में डिप्लोमा किया हुआ है यही वजह है कि घोड़ों के प्रति उनका शौक एक जुनून बन चुका है।
वहीं इस बारे में जब आईएएस अधिकारी से बात करनी चाही तो उनका मोबाईल बंद था, वहीं इलेक्ट्रनिक चैनल को दिये गये साक्षात्कार के अनुसार अधिकारी का कहना है कि, “उनकी बेटी की मानसिक स्थिति खराब है, जिसके लिए लम्बे समय उसकी काउन्सलिंग भी हुई थी, वहीं काफी समय तक उसे आस्ट्रेलिया भी भेजा गया था, लेकिन वापस लौटने पर कुछ समय तो वो सही रही फिर से दिमागी हालत बिगड़ने से वो घर से दूर हो गयी है, लेकिन उसके द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद है जो पुरी तरह से असत्य है।”